बाबा बकाला तहसील के चुघे गांव में लंगर में जा रहे वरिंदर सिंह नामक युवक की शाम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार की है।
आरोप है कि वरिंदर सिंह कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम कर रहा था और उसकी कुछ साल पहले मारे जा चुके कुख्यात गैंगस्टर राणा कंदोवालिया के गुर्गों के साथ दुश्मनी थी। इस गैंग के गुर्गों ने ही युवक को गोली मारी हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाइक में आए थे गैंस्टर
बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक में आए थे। बाइक में आने वाले लोगों की संख्या करीब छह थी। सभी युवक को आकर अचानक से चारों तरफ से घर लिए और युवक भागने की स्थिति में नहीं था। एक-एक करके सभी ने गोलियां चलानी चालू कर दी। फायरिंग के कारण युवा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह लंगर के लिए निकला था। इस दौरान यह घटना हुई है। युवक की लंबे समय से गैंगस्टरों को तलाश थी और वह उसकी रेकी कर रहे थे, जिसे पूरी करने के बाद उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया।
- पुरी जगन्नाथ मंदिर कल 5 घंटे के लिए रहेगा बंद
- ‘दलितों पर हमले बर्दाश्त नहीं’, मायावती ने केंद्र-राज्य सरकारों को दी चेतावनी, कहा- मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो…
- Odisha Weather Update: 8 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट, झारसुगुड़ा में आज तापमान 46 डिग्री पार करेगा!
- पंजाब सरकार का एक नारा – नशा हारेगा, पंजाब जीतेगा, सीएम के आदेश के बाद हर जिले में नियुक्त किए गए कोऑर्डिनेटर
- दिल्ली की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी ‘देवी’ इलेक्ट्रिक बसें, इन रूटों पर होगा संचालन