
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के महू (Mhow) में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न हिंसा में तब्दील हो गया। विजय जुलूस पर पथराव के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई। देखते ही देखते शहर में तनाव भरा माहौल बन गया। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। इंडिया टीम की इस जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया गया तो वहीं इंदौर के महू में विजय जुलूस पर एक पक्ष ने पथराव कर दिया। उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और गाड़ियां तक जला दी। साथ ही कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज कर आंसूगैस के गोले छोड़े।
ये भी पढ़ें: BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया

इस वजह से हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, पटाखे फोड़ने की वजह से यह पूरा विवाद हुआ है। बताया गया कि लोग भारत की जीत के जश्न के बाद इलाके में जुलूस निकालकर पटाखे फोड़कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने पटाखे जलाकर एक समुदाय के बीच फेंक दिया, जिससे तनाव बढ़ गया। हालांकि अभी तक हिंसा के पीछे की मुख्य वजहों की जांच की जा रही है।

मुस्लिम पक्ष ने रखी अपनी बात
इस मामले में मुस्लिम पक्ष ने भी अपनी बात रखी है। जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद जाबिर ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत धारणा फैलाई जा रही है कि मुसलमान इंडिया की जीत से नाराज थे, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रामक प्रचार से समाज को गहरा दुख पहुंचा है। इमाम ने प्रशासन पर बड़ी चूक का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पक्षों की सहमति से यह तय हुआ था कि मस्जिद के इस रूट से कोई जुलूस नहीं निकलेगा। बावजूद इसके रात में बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया और मस्जिद के बाहर शोरगुल किया गया।
ये भी पढ़ें: भारत- न्यूजीलैंड की जीत के बाद जश्न जुलूस पर पथरावः मस्जिद के सामने दो पक्ष भिड़े, सड़क पर जले वाहन, पूर्व मंत्री उषा बोलीं- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
मस्जिद के अंदर फेंका सुतली बम- जामा मस्जिद के इमाम
उन्होंने दावा किया कि इसी दौरान मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंका गया, जिससे स्थिति बिगड़ी। अगर प्रशासन गंभीरता से इस पूरे मामले को लेता तो इस तरह की घटना घटित नहीं होती। पुलिस अगर ध्यान रखती के इस रूट से जुलूस नहीं निकलना है, मस्जिद में नवाज का वक्त है स्थिति बिगड़ सकती है तो अगर जुलूस को दूसरे रास्ते से घुमा दिया जाता तो इस तरह की स्थिति निर्मित नहीं होती। इमाम ने यह भी कहा कि पत्थरबाजी को एकतरफा न देखा जाए। अगर हमारी तरफ से पत्थर फेंके गए तो क्या दूसरी तरफ से फूल बरसाए जा रहे थे ? इमाम ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि सद्भाव को पहले से भी बेहतर बनाए रखना जरूरी है।

13 गिरफ्तार, आरोपियों पर लगेगा रासुका
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों पर रासुका की भी कार्रवाई करेंगे। भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो इसको लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं कलेक्टर ने अफवाह से बचने की अपील की है। चार लोग घायल हुए थे, जिनकी स्थिति ठीक है, फिलहाल घायलों का एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Mhow Clashes: महू हिंसा मामले में एक दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार, घायलों का उपचार जारी, CCTV फुटेज के आधार पर बदमाश चिन्हित
पुलिस बल तैनात, ड्रोन से नजर
महू में विजय जुलूस पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। हिंदू पक्ष की तरफ से अब तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है। FIR में 17 लोग नामजद है। महू पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। महू में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, पूरे क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें