दिल्ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पटना साहिब से पार्टी के प्रत्याशी रविशँकर प्रसाद के पटना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गये. पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और सांसद आरके सिन्हा के समर्थक आपस में भिड़ गए. दरअसल ये नाराजगी पटना साहिब सीट को लेकर है.
पटना साहिब सीट से भाजपा ने रविशंकर प्रसाद को टिकट दिया है, जिसको लेकर आरके सिन्हा के खेमें में नाराजगी है. इस कड़ी में मंगलवार को जैसे ही रविशंकर प्रसाद पटना पहुंचे वहां उनको आरके सिन्हा के समर्थकों ने काला झंडा दिखाया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इस दौरान काफी देर तक पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची रही.
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर मौजूद रविशंकर प्रसाद के समर्थकों ने आर के सिन्हा के समर्थकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बता दें कि पटना साहिब से वर्ष 2014 में भाजपा के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनाव लड़ा था. शत्रुघ्न सिन्हा के पार्टी में हाशिये पर जाने के बाद रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके बाद पटना पहुंचने पर रविशंकर प्रसाद का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया.
इसी बीच, पार्टी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के समर्थकों ने रविशंकर प्रसाद को काला झंडा दिखाया. पटना साहिब के पार्टी के प्रत्याशी को झंडा दिखाये जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरके सिन्हा के समर्थकों पर टूट पडे. देखते-ही-देखते दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे. पटना एयरपोर्ट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए, ‘रविशंकर प्रसाद, वापस जाओ, वापस जाओ!’ ‘आरके सिन्हा जिंदाबाद, जिंदाबाद!’ के नारे भी लगाये.