Shahabuddin Razvi on Mohammed Shami, बरेली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रोजा ना रखने का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहाबुद्दीन रजवी ने एक बार फिर से शमी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शमी साहब ने जो रोजा नहीं रखा है वो अब रख लें. साथ ही अपने परिवार को भी समझाएं कि जिस तरह से उनके परिवार ने शरियत का मजाक उड़ाया है वो ना करें.

मौलाना ने कहा कि टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. मैं कप्तान, तमाम खिलाड़ियों और मोहम्मद शमी साहब (Mohammed Shami) को तहे दिल से मुबारकबाद पेश करता हूं. हिंदुस्तान की टीम को मुबारकबाद कि उन्होंने हिंदुस्तान का झंडा बुलंद किया. साथ ही खास तौर से मोहम्मद शमी साहब से कहूंगा कि जो रोजा उनका कजा हुआ है तो वो रोजे बाद में रख लें. अपने परिवार को भी समझाएं कि उन्होंने जो शरियत का मजाक उड़ाया है वो ना करें.

इसे भी पढ़ें : ‘रोजा न रखकर किया बहुत बड़ा गुनाह’, मोहम्मद शमी पर भड़के मौलाना, कहा- शरिया की नजर में मुजरिम, कैफ ने दिया करारा जवाब

खुदा का खौफ रखें- शहाबुद्दीन रजवी

मौलाना ने कहा कि खुदा का खौफ और रसूल का खौफ रखें, कयामत के दिन जो जवादेही होगी उससे कोई शख्स बच नहीं सकता है. रजवी ने कहा कि मेरी तमाम नेक ख्वाहिश मोहम्म शमी साहब के लिए है. वे सेहतमंद, तंदरुस्त और तवाना रहें. वे इसी तरह हिंदुस्तान का नाम रौशन करते रहें और झंडे को बुलंद करते रहें.