
पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। आज जिले भर में शपथ ग्रहण समारोह का दौर जारी रहा, लेकिन सबसे रोचक समारोह छुरा नगर पंचायत में देखने को मिला। कुल 15 पार्षदों में 9 कांग्रेस के पास हैं, जबकि भाजपा के पास 6 पार्षद और अध्यक्ष मिलाकर कुल 7 सदस्य हैं। शपथ ग्रहण के बाद तत्काल उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना था, ऐसे में कांग्रेस को डर था कि कहीं समारोह में जाने से उनके पार्षदों को भाजपा हाइजैक न कर ले। इसलिए कांग्रेस पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय में शपथ ग्रहण किया।
बता दें कि समारोह के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी अब्दुल शमीम खान को उपाध्यक्ष बनाने में सफलता प्राप्त की।

लगातार चार बार जीतने वाले पार्षद बने नगर पालिका उपाध्यक्ष
गरियाबंद नगर पालिका परिषद में शपथ ग्रहण के बाद उपाध्यक्ष पद का भी निर्वाचन हुआ। इसमें लगातार चार बार के पार्षद आसिफ मेमन को निर्विरोध नगर पालिका उपाध्यक्ष चुना गया।

इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आसिफ मेमन लगातार चार बार पार्षद बने हैं और इस बार वार्ड बदलने के बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड 370 मतों से जीत दर्ज की।
प्रदेश के सबसे युवा जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली शपथ

गरियाबंद जिला पंचायत में आज नव-निर्वाचित 30 वर्षीय जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप, उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर और अन्य सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर अतिथियों की उपस्थिति में पंचायत प्रांगण में पौधरोपण कर इस पल को यादगार बनाया गया।

गौरतलब है कि गौरी शंकर प्रदेश के सबसे युवा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, वहीं जनपद अध्यक्ष रहीं लालिमा ठाकुर अपने पति पारस ठाकुर के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुई हैं। दोनों जनप्रतिनिधियों ने जिले के विकास और सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कही।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें