
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर विकास प्राधिकरण में कार्यरत एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा है। महिला कर्मचारी ने अफसर पर गंदे कमेंट करने के साथ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत की है। जिसके बाद GDA के सीईओ ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
ग्वालियर विकास प्राधिकरण में अकाउंट ऑफिसर एनके शर्मा पर गंभीर आरोप लगे है। GDA में कार्यरत महिला कर्मचारी ने लिखित शिकायत CEO नरोत्तम मिश्रा से की है। पीड़िता ने लिखित में अपना दर्द बयां किया है। उसने बताया है कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। 2021 में साडा ऑफिस से ट्रांसफर होकर GDA जॉइन किया था।
ये भी पढ़ें: Mhow Violence: भारत की जीत का जश्न, जुलूस और बवाल… अब तक 13 गिरफ्तार, रासुका की तैयारी, जानें महू में आधी रात कैसे सुलगी हिंसा की आग ?
3 साल से कर रहा परेशान
बीती 28 फरवरी को अकाउंट ऑफिसर एनके शर्मा ने एक और दो मार्च को अवकाश के दिन बजट कार्य के लिए मुझे ऑफिस आने को कहा। मैंने बताया कि मेरी सास बीमार है और उन्हें अस्पताल लेकर जाना है। इसके बावजूद उन्होंने 4 मार्च को नोटिस दे दिया। 3 साल से वह लगातार परेशान कर रहे हैं। साडा ऑफिस में भी वह एक वेतन वृद्धि रुकवा चुके है। ऑफिस में 5 से 10 मिनट के काम के लिए वह जानबूझकर आधा से एक घंटा ऑफिस में बिठाकर रखते हैं और व्यक्तिगत के साथ भद्दे कमेंट करते हैं।
ये भी पढ़ें: यहां कुंवारों की बढ़ रही संख्या, शादी करने से बचते हैं लड़की वाले, वजह जानकर चौंक जाएंगे
CEO ने दिए जांच के आदेश
पीड़िता ने बताया कि कई बार इसका विरोध किया। फिर भी उन्होंने अपनी हरकतें बंद नहीं की, लिहाजा मामले में कार्रवाई की जाए। पीड़िता की इस शिकायत पर GDA ऑफिस के CEO नरोत्तम मिश्रा ने विभाग की आंतरिक परिवाद समिति को मामले की जांच सौंपी है। जिसकी रिपोर्ट को शासन को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें