
राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में भारत की जीत (India Wins Champions Trophy) के जश्न के दौरान थाना प्रभारी से अभद्रता के मामले में नया मोड़ लिया है। गुस्साए पुलिसकर्मियों ने ठेला लगाने वाले एक युवक की जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद युवक को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। इधर घटना के बाद युवक के परिजन और ठेला संचालक एसपी ऑफिस पहुंचे।
क्या है मामला
दरअसल, मध्य प्रदेश के देवास में भारत की जीत के जश्न के दौरान रविवार देर रात विवाद हो गया था। यहां कुछ खेल प्रेमी सयाजी गेट पर आतिशबाजी कर रहे थे। कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने उन्हें समझाइश दी, तो वे अभद्रता पर उतर आए। इसके बाद युवकों ने गाड़ी के कांच पर भी पटाखे फोड़ दिए। इसके थोड़ी देर बाद विवाद से गुस्साए पुलिसकर्मियों ने ठेला लगाने वाले एक युवक की जमकर पिटाई की। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद युवक को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया।
मामले में अब युवक के परिजन और चौपाटी ठेला संचालक एसपी ऑफिस पहुंचे और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया। जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम अखिलेश यादव है, जो अंबे नगर का निवासी है और मोमोज की दुकान चलाता है। वह देर शाम अपनी दुकान बंद करके घर जाने वाला था, तभी पुलिसकर्मी उसकी दुकान पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि, आतिशबाजी के विवाद में युवक का कोई हाथ नहीं था। इसके बाद भी उसके साथ मारपीट की गई।
महिला CMO का फरमानः पालिका के 190 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बना दिया अंशकालीन अतिरिक्त कर्मचारी
इधर पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें युवक के साथ बदसलूकी दिखाई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मामले में भाजपा नेता राजेश यादव ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल जिले में धारा 163 लागू है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें