Panipuri Story In Mahabharat: महाभारत से जुड़ा है पानीपुरी का इतिहास? जानिये कैसे हुआ आविष्कार

पानीपुरी को देशभर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, कोई उनको गोलगप्पे, बताशे, गुपचुप, फुल्की आदि कहते हैं

वहीं एक सवाल सबके मन में आता होगा कि, आखिर पहली बार पानीपुरी किसने बनाई चलिए जानते है.

प्रचलित कथा के अनुसार, द्रौपदी जब ससुराल पहुंची थीं तब कुंती ने यह जानना चाहा कि द्रौपदी घर को संभाल पाएगी या नहीं

तो कुंती ने द्रौपदी को बची हुई सब्जी और सिर्फ एक पुरी बनाने जितनी आटे की लोई दी

इसके साथ ही कुंती ने द्रौपदी को निर्देश दिया कि उसे कुछ ऐसा बनाना है, जिससे पांचों पांडव की भूख शांत हो

कहते हैं इस परीक्षा का ही उत्तर था-पानीपुरी

कुंती को पानीपुरी का स्वाद इतना अच्छा लगा कि उसने इस व्यंजन को अमरता का आशीर्वाद दे दिया

किन लोगों को नहीं पीना चाहिए किशमिश का पानी?