कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान समर्थन किया हैं। उन्होंने प्रदेश को मिले 9वें टाइगर रिजर्व को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव को बधाई दी है। वहीं महू की घटना को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है।

सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ग्वालियर स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डॉ मोहन यादव की सरकार ने एक ही नहीं कई सौगातें मध्य प्रदेश को दी हैं। प्रदेश को 9वां टाइगर रिजर्व मिल चुका है। मध्यप्रदेश टाइगर और चीता स्टेट है। इस दिशा में हमारी सरकार ने एक अच्छा प्रयास किया है। उसके लिए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं और प्रदेश के लोगों के लिए यह नई सौगात मिली है।

ये भी पढ़ें: Mhow Violence: भारत की जीत का जश्न, जुलूस और बवाल… अब तक 13 गिरफ्तार, रासुका की तैयारी, जानें महू में आधी रात कैसे सुलगी हिंसा की आग ?

महू की घटना पर कही ये बात

महू की घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसे आताताई तत्वों पर मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सख्त एक्शन लेगी। ऐसे लोगों को कड़ा जवाब भी मिलेगा और कानून इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करेगा।

वीडी शर्मा बोले- धीरेंद्र शास्त्री ने सही कहा

VD शर्मा ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बाबर के बारे में कहना चाहता है तो कहे। देश धीरेंद्र शास्त्री जी के साथ है। यह देश राम और कृष्ण, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, गांधी और बाबा साहब अंबेडकर का है। धीरेंद्र शास्त्री ने बाबर के बारे में जो कहा है सही कहा है। ऐसे लोगों को बाबर के समर्थकों को यह देश जवाब जरूर देगा।

ये भी पढ़ें: असीरगढ़ किले की कहानी… क्या सच में छिपा है खजाना ? जानें मराठा और मुगलों से कनेक्शन ?

बिहार में बागेश्वर बाबा ने कही थी ये बात

आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार में कथा के दौरान कहा था कि ‘यह देश बाबर का नहीं रघुवर का है।’ वहीं इस मामले में विपक्ष ने धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर वीडी शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बागेश्वर बाबा के बयान का समर्थन किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H