Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र (Maharashtra) की महिलाओं को लाड़की बहन योजना के तहत 2100 रुपये देने की बात से डिप्टी CM अजित पवार (Ajit Pawar) ने इंकार किया है. उन्होंने कहा कि जब हम आर्थिक रूप से मजबूत हो जाएंगे तब हम इसे लागू (2100 रुपये) करेंगे. मीडिया से चर्चा के दौरा डिप्टी सीएम ने कहा कि, मैंने कभी भी 2100 रुपये देने की बात नहीं कहा, लेकिन ये बात सच है कि महायुति के दलों ने अपने घोषणापत्र में इसका जिक्र जरूर किया था. हम इसके बारे में विचार कर रहे हैं.

संसद भवन में TMC सांसद सौगत रॉय की बिगड़ी तबीयत, RML अस्पताल में किए गए भर्ती
उन्होनें कहा “जब हम आर्थिक रूप से मजबूत हो जाएंगे, जब हम आर्थिक तौर पर बेहतर स्थिति में पहुंच जाएंगे तब हम इसको पूरा करेंगे. यह तब होगा जब हमें महसूस होगा कि हमारी स्थिति ठीक और सुरक्षित है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा, इसकी कोई समयसीमा नहीं है, काम जारी है. जब हमें लगेगा कि सही समय है, हम प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने लाएंगे और आगे बढ़ेंगे.”
बता दें कि, सोमवार को वित्त मंत्री अजित पवार ने 2025-26 के लिए राज्य सरकार का बजट पेश किया. सरकार ने बजट में लाड़की बहन योजना के लिए 36,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके अलावा सभी नगर पालिकाओं में सीवेज के पानी को साफ करने के लिए योजना लाई गई है. इसके लिए 8200 करोड़ रुपये का अवंटन किया है. इसके अलावा मुंबई और पुणे के बीच नई मेट्रो लाइन की भी घोषणा की है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक