चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में कल रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर वरुण चक्रवर्ती की पूरे देशभर में चर्चा हुई। इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो बिना मैच खेले ही दर्शन दीर्घा में बैठे-बैठे चर्चा का विषय बन गया। उस खिलाड़ी का नाम है युजवेंद्र चहल, जिसके साथ बैठी एक मिस्ट्री गर्ल लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए। इतना ही नहीं, अब तो दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि इसकी असलियत क्या है।

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा AI जनरेटेड Video 

दरअसल, इंस्टाग्राम के ‘sixty9gram’ नाम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का AI जनरेटेड वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि चहल ने अपने बगल में बैठी एक लड़की को किस कर लिया। हालांकि यह वीडियो फेक है और AI से इसे बनाया गया है। 

वीडियो पर आई कमेंट की बाढ़

वहीं इस वीडियो में जमकर कमेंट की बाढ़ आ गई है। कई यूजर ने लिखा कि यह लड़की धनश्री से अच्छी है। एक यूजर ने कमेंट किया “भाई तुम्हें एडिटिंग के लिए भारटी रत्न दिया जाएगा।” एक ने तो यह तक लिखा दिया कि 60 करोड़ और देने की तैयारी है।

IPL 2025: शांत स्वभाव, बेखौफ तेवर, जिसे सबने समझा ‘रिटायर’, वो इस टीम को जिताएगा खिताब ? 

डेटिंग की उड़ी अफवाह 

दरअसल, भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने तलाक के बाद मैच का लुत्फ़ उठाने दुबई स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान एक लड़की उनके साथ बैठी दिखाई दी, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी। अब लोगों में यह जानने की उत्सुकता है की आखिर यह मिस्ट्री गर्ल कौन है? तो हम आपको बता दें कि उसका नाम महावेश है। महावेज पेशे से एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और आरजे  है। हालांकि उन्होंने अपने और चहल के बीच डेटिंग की ख़बरों को अफवाह बताया है।

आरजे महावेश के बारे में जानिए

महावेश का नाम 27 अक्टूबर 1996 को अलीगढ़ में हुआ था। वह अपने प्रैंक वीडियो के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली, इसके बाद दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री पूरी की है। उन्होंने रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम से अपने करियर की शुरुआत की। साथ ही अपने कई वीडियो के जरिए महिलाओं को सशक्त भी बनाती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आरजे महवश को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच भी किया गया था. इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने दोनों ऑफर ठुकरा दिए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H