कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की 80वीं जन्मजयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. छत्री परिसर में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर CM ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. साथ ही भजन सुने. इस दौरान सीएम के साथ माधवराव सिंधिया के बेटे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे.

सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि आज कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की जन्म जयंती है. इस मौके पर मैं आज पुष्पांजलि अर्पित करने आया हूं. आज शिवपुरी में नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व के रूप में मान्यता दी है. एक मादा टाइगर भी छोड़ी गई है. आज इस बात की बहुत खुशी है कि ग्वालियर चंबल-अंचल बेल्ट महाराज माधवराव सिंधिया जी के समय से ही विकास पथ पर चल रहा है.

सीएम ने कहा कि ऐसे में एक नया कीर्तिमान बन रहा है. आने वाले दिनों में अंचल में और भी नई नई सौगातें दी जाएगी. आज का दिन बहुत खास है. माधवराव महाराज के समय का नेशनल पार्क आपने गौरव को वापिस हासिल कर रहा है. हम सब मानते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय नेता होने के कारण उनके साथ कदम से कदम मिलाकर हम चलेंगे और विकास के लिए काम करेंगे.

बता दें कि जन्मजयंती कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायिका चित्रा रॉय ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह,हितानंद शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट सहित अन्य मंत्री नेता मौजूद. इसके अलावा सिंधिया राजघराने से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनकी पत्नी महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और युवराज महान आर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H