Rajasthan News: पुष्कर के एक रिसॉर्ट में आयोजित कथित रेव पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वीडियो में विदेशी युवक-युवतियां नशे की हालत में डांस करते नजर आ रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी पर्यटक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने रिसॉर्ट की तलाशी ली, मगर कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्टी में नशीले पदार्थों का सेवन किया जा रहा था, लेकिन पुलिस को इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिला।

रिसॉर्ट मालिक से होगी पूछताछ
यह मामला अजमेर के गंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी महावीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “हमें वायरल वीडियो के जरिए इस पार्टी की जानकारी मिली। हालांकि, तलाशी में कोई नशीला पदार्थ या अवांछित सामग्री नहीं मिली। फिर भी, रिसॉर्ट मालिक से पूछताछ की जाएगी और मामले की गहराई से जांच होगी।”
स्थानीय लोगों की मांग- प्रशासन रखे कड़ी नजर
होली को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पहले से ही सतर्क है, और म्यूजिक कलर फेस्टिवल के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। इसके बावजूद ऐसी घटनाओं का सामने आना प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस तरह के आयोजनों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए, ताकि पुष्कर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बनी रहे।
तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश, कहा- धार्मिक आस्था को पहुंच रही ठेस
पुष्कर के तीर्थ पुरोहितों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। तीर्थ पुरोहित रिशु पाराशर ने कहा, “होली का त्योहार नजदीक है और ऐसे समय में विदेशी पर्यटकों द्वारा अर्धनग्न होकर डीजे की धुन पर नाचना-गाना गलत है। इससे पुष्कर की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है। प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए और ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए, ताकि पुष्कर की पवित्रता बनी रहे।”
पढ़ें ये खबरें
- मारुति ने बढ़ाई ये कारों कीमत, शेयर बाजार में फिर भी दिखा दम
- सुप्रीम कोर्ट ने रेप का आरोप लगाने वाली महिला को लगाई फटकार, कहा- ‘क्यों तुम उसके बुलाने पर होटल जाती थी’
- एक ही जगह पर 3 घंटे में 10 एक्सीडेंट: चलते-चलते लोग अचानक गिर जा रहे, आखिर क्या है इसके पीछे का राज? देखें वीडियो
- पटना गोलीकांड: कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने उठाया कानून-व्यवस्था पर सवाल, बोले- ‘यही है सुशासन की सरकार’
- VIRAT KOHLI का वर्ल्ड रिकॉर्ड, संन्यास के 1 साल बाद सबको चौंकाया, बिना खेले ही कर डाला ये बड़ा काम