Rajasthan News: जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के कई ठिकानों और जेडीए कार्यालय पर छापेमारी की। जांच में सामने आया कि सरकारी सेवा में रहते हुए उन्होंने अपनी कुल आय से 253% अधिक, यानी करीब 6.25 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है।

50 से अधिक संपत्तियां, कई कॉलोनियों में निवेश
ACB ने अपने बयान में बताया कि अविनाश शर्मा ने जयपुर के प्रमुख इलाकों गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर और रिंग रोड के आसपास 25 से अधिक कॉलोनियों में 50 से ज्यादा संपत्तियां खरीदी हैं या निर्माण कार्यों में करोड़ों रुपये खर्च किए हैं।
भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति बनाई
बताया जा रहा है कि जेडीए में रहते हुए उन्होंने गृह निर्माण समितियों और बिल्डर्स को फायदा पहुंचाकर कीमती भूखंड कम दरों पर हासिल किए। एसीबी की जांच में कई अनियमितताएं सामने आई हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है।
बेटियों की पढ़ाई पर लाखों खर्च
जांच में पता चला कि आरोपी और उसके परिवार के 7 बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा, उन्होंने बेटियों की स्कूली शिक्षा, कोचिंग और उच्च शिक्षा पर लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें मणिपाल यूनिवर्सिटी और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का खर्च शामिल है। इसके अलावा, अभियंता ने म्यूचुअल फंड में करीब 90 लाख रुपये का निवेश किया है।
लग्जरी गाड़ियों का भी शौक
ACB की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के पास दुपहिया और चौपहिया वाहनों की बड़ी संख्या है, जिनकी खरीद और संचालन में करीब 25 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- फरीदाबाद में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी : आतंकी मुजम्मिल के दूसरे घर से 2500 किलो विस्फोटक बरामद, पहले मिला था 350 किलो विस्फोटक
- छपरा में दर्दनाक हादसा: इंदिरा आवास की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
- बेटों की गवाही और 5 साल की सुनवाई… पति को मौत की नींद सुलाने वाली महिला को उम्रकैद, ऐसे हुआ बीवी की करतूत का पर्दाफाश
- Dead Body in Suitcase : बेटी को कॉल कर बताया ‘मैंने अपने पति की कर दी हत्या…’ लाश को सूटकेस में छिपाया, ट्रेन से भाग रही आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
- अब छत्तीसगढ़ में हर साल 10,000 युवा सीखेंगे आधुनिक तकनीक, ITI कॉलेजों में आएगा बड़ा बदलाव, CM साय ने गुजरात के NAMTECH कॉलेज का किया दौरा
