Rajasthan News: राजस्थान की 3500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम (Open Gym) स्थापित की जाएंगी। यह घोषणा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने सोमवार को विधानसभा में की।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए यह कदम उठा रही है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। जल्द ही इन जिमों का निर्माण कार्य शुरू होगा।

राज्य के हर ब्लॉक में बनेगा खेल स्टेडियम
प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ मिलकर खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। सरकार ने “मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना” के तहत यह तय किया है कि हर ब्लॉक में खेल स्टेडियम विकसित किए जाएंगे।
इसके लिए विधायक-सांसद निधि, जनप्रतिनिधियों के सहयोग, सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड और स्थानीय निकायों द्वारा दिए गए फंड के बराबर या अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक की राशि ‘मैचिंग ग्रांट’ के रूप में दी जाएगी।
सरकारी जमीन पर होगी ओपन जिम की स्थापना
ग्रामीण इलाकों में लोगों की सेहत सुधारने के लिए ओपन जिम का निर्माण सरकारी जमीन पर किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जमीन चिन्हित होने के बाद जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक दिल्ली और नोएडा जैसे बड़े शहरों में ही ओपन जिम का ट्रेंड था, लेकिन अब राजस्थान की ग्राम पंचायतों में भी यह सुविधा मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- गांव के युवा ने खेती से रचा इतिहास: बिना नौकरी और डिग्री के कमा रहा है सालाना ₹18 लाख
- राजधामी में ‘आम महोत्सव’ का आगाज : 800 किस्मों की लगी प्रदर्शनी, सीएम योगी ने लंदन और दुबई समेत अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना किया कंटेनर
- 30,000 फीट की ऊंचाई पर ढिशूम-ढिशूम; फ्लाइट में भारतीय पैसेंजर और अमेरिकी यात्री के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, खूब चले थप्पड़ और मुक्के, देखें वीडियो
- ‘जनता इस बार है तैयार, बनाएगी तेजस्वी सरकार’, RJD नेता का बड़ा दावा, BJP की उलटी गिनती शुरु
- ढीला सिस्टम, सुस्त कानून और रेप पर रेप! माफी मांगने के बहाने बुलाकर युवती से गैंगरेप, फिर की 2 लाख की वसूली, दहला देगी दरिंदगी की वारदात