अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेता की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया गया कि भाजपा नेता को जहरीला इंजेक्शन दिया गया था। बदमाश मेहमान बनकर घर के अंदर घुसे और पहले सलाम दुआ की, पैर छुए और फिर पेंट में इंजेक्शन घोंप दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने इसे राजनीतिक रंजिश बताया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

यह पूरा मामला संभल जिले के गुन्नौर के जुनावई थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दबथरा हिमाचल गांव में बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर जहरीला इंजेक्शन दिया। अज्ञात तीन बाइक सवारों पर इंजेक्शन लगाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें: BREAKING : संभल में भाजपा नेता की हत्या, इंजेक्शन लगते ही तड़पने लगे गुलफाम सिंह

परिजनों के अनुसार, जब गुलफाम अपने घर के आंगन में बैठे थे, तब तीन बाइक सवार आए। फिर बातचीत करने के दौरान उनको इंजेक्शन लगा दिया और भाग गए। जब गुलफाम के चीखने की आवाज आई तो लोग बाहर आए, सामुदियक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत बिगड़ती देख उन्हें अलीगढ़ के जेएन मेडिकल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई घटनास्थल पर पहुंचे हैं। शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया। विशेष मंजूरी के बाद देर रात शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद थाना सिविल लाइन के पोस्टमार्टम गृह में परिजनों को शव सौंपा गया।

ये भी पढ़ें: नेपाल में योगी-योगीः राजशाही समर्थकों ने रैली में लहराए UP सीएम के पोस्टर, पूरे देश में मच गया बवाल

एसपी संभल केके बिश्नोई ने बताया कि संभल के जुनावई थाने से सूचना मिली कि गांव के प्रधान को किसी ने इंजेक्शन लगाया और मौके से भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधान को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई, आगे की जांच चल रही है। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द ही हम अपराधी को गिरफ्तार कर लेंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। आपको बता दें कि गुलफाम सिंह यादव 2004 के विधानसभा उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गुन्नौर से चुनाव लड़े थे। वे बीते 40 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे थे।