देश की सबसे अमीर महिला रोशनी नादर, जानिए कैसे बढ़ी इतनी संपत्ति…

HCL ग्रुप के संस्थापक शिव नादर ने हाल ही में कंपनी में 47 फीसदी हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को हस्तांतरित की है.

‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ के अनुसार, रोशनी अब 3.13 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं.

उनसे ज्यादा संपत्ति सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के पास है.

रोशनी ब्रिटेन की नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में स्नातक हैं. उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए भी किया है.

रोशनी ने ब्रिटेन में स्काई न्यूज में बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की थी.

OTT पर रिलीज होते ही लोगों की पहली पसंद बनी Dupahiya, हंसा-हंसाकर लोगों को कर रही लोटपोट ..