राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानससभा का बजट सत्र (MP Assembly Budget Session 2025) जारी है। बजट सत्र में सदस्यों के आरोप-प्रत्यारोप और बयान के इतर अलग अलग रूप को देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज सत्र प्रारंभ होने के पहले प्रवेश द्वार पर गेहूं की बाली को ले जाने को लेकर जमकर खींचातानी हुई है।

MP Budget Session 2025: बजट सत्र का दूसरा दिन, विधानसभा की कार्यवाही शुरू, हंगामे के आसार 

दरअसल गेहूं की बाली अंदर ले जाने को लेकर प्रवेश द्वार पर जमकर खींचातानी हुई। कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह और सुरक्षाकर्मियों के बीच खींचातानी हुई। विधायक गेंहू की बाली विधानसभा में लेकर जाना चाह रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो लंबे समय तक खींचातानी चली। विधायक पानी की कमी के चलते गेहूं की बालियां विधानसभा में दिखाना चाहते हैं। मामले को लेकर विधायक ने सदन में ध्यानाकर्षण भी लगाया है। सिवनी जिले के भीमगड़ जलाशय से सिंचाई के लिए पानी न मिलने से उत्पन्न स्थिति पर ध्यानाकर्षण चाह रहा है।

MP में आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारीः रतनलाल ज्वेलर्स की दो दुकानों पर कल से छापेमारी

CM डॉ. मोहन यादव ने बुलाई विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H