‘मम्मी नू पसंद’, ‘दूजी बार प्यार होया’ जैसे गानों के लिए फेमस पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. सुनंदा ने आरोप लगाया है कि प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल (Pinky Dhaliwal) ने उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जिसकी वजह से वे खुदकुशी करने के बारे में तक सोचने लगी थीं. सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें ये सभी जानकारी जारी फैंस के साथ शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने पंजाबी में लिखा है – ‘ये मुद्दा सिर्फ पैसे का नहीं है, ये मेरे मानसिक उत्पीड़न का मामला है. ये हर उस कलाकार के बारे में है जो मिडिल क्लास फैमिली से आता है और अपना करियर बनाने का सपना देखता है. लेकिन मगरमच्छों के जाल में फंस जाता है. वे हमसे कड़ी मेहनत करवाते हैं और हमारी कमाई से अपना घर भरते हैं. वे हमारे साथ भिखारियों जैसा बर्ताव करते हैं. हे वाहेगुरु, आपके लोग खुद को आपसे बड़ा समझते हैं.’

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी थीं सिंगर

अपने इस पोस्ट में सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने आगे लिखा- ‘उन्होंने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया. मैं कई दिनों तक अपने कमरे में अकेले रोती रहती थी और कभी-कभी तो अपनी जान लेने के बारे में भी सोचती थी. लेकिन फिर भी मैं अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने में कामयाब रही. मैं समझ गई थी कि अगर मैं लोगों के सामने रोई, तो मैं खुद को किसी और मगरमच्छ के जाल में फंसा पाऊंगी.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

सुनंदा शर्मा ने पंजाब सीएम का जताया आभार

बता दें कि सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने पोस्ट के साथ एक कैप्शन लिखते हुए पंजाब सरकार को शुक्रिया भी कहा. उन्होंने लिखा- ‘पिछले दो सालों से मैं कह रही हूं कि भगवान के लिए प्लीज ऐसा मत करो. मैं सरकार से अपील करती हूं मुझे मेरा हक दिलाने में मदद करें. मैं अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मेरी समस्या सुनी. आपने सिर्फ मेरी समस्या ही नहीं सुनी, बल्कि उन सभी महिलाओं की आवाज भी सुनी जो कभी अपने हक के लिए नहीं लड़ पाईं. पंजाब मीडिया को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद.’