
Top 4 Hot Stocks Today: सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. निफ्टी इंडेक्स 22,500 के नीचे फिसल गया, जबकि सेंसेक्स इंडेक्स 217 अंकों की गिरावट के साथ 74,115 पर बंद हुआ. शेयर बाजार बंद होने के बाद बाजार की कई कंपनियों से जुड़ी कुछ बड़ी खबरें सामने आई हैं, जिसका असर मंगलवार यानी आज के सत्र में देखने को मिल सकता है.
Also Read This: Roshni Nadar Net Worth: भारत की सबसे अमीर महिला बनी रोशनी, अब अंबानी-अडानी के टक्कर में, जानिए कैसे बढ़ी इतनी संपत्ति…

अनुपम केमिकल्स शेयर (Top 4 Hot Stocks Today)
अनुपम केमिकल्स कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी है कि उसने एक कोरियाई कंपनी के साथ 922 करोड़ रुपये का सौदा किया है. इस सौदे के तहत हाई परफॉर्मेंस केमिकल की आपूर्ति की जानी है. यह सौदा अगले 10 साल के लिए आशय पत्र पर किया गया है.
वोडाफोन आइडिया शेयर (Top 4 Hot Stocks Today)
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सरकार को 6,090 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने की डेडलाइन पार कर ली है. आसान शब्दों में कहें तो 10 मार्च 2025 तक कंपनी को सरकार के पास बैंक गारंटी जमा करानी थी, जिसे वह जमा नहीं कर पाई है. सरकार ने इस मामले पर कारण बताने के लिए वोडाफोन आइडिया को नोटिस भेजा है.
Also Read This: Asian Paints Business: आज़ादी से पहले हुई थी कंपनी की शुरुआत, 2 लाख करोड़ पहुंचा कारोबार, जानिए आज गिरावट या उछाल…
हिंदुस्तान जिंक शेयर
हिंदुस्तान जिंक कंपनी के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है. सोमवार को कंपनी ने जानकारी दी कि उसने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 500 करोड़ रुपये तक के अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल, रेटेड, लिस्टेड, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने की अनुमति दे दी है.
जेनसोल इंजीनियरिंग शेयर (Top 4 Hot Stocks Today)
लगातार गिरावट का सामना कर रही जेनसोल इंजीनियरिंग कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने प्रमोटर कैटेगरी के करीब 4,43,934 इक्विटी शेयर प्रेफरेंशियल बेसिस पर आवंटित करने की अनुमति दे दी है. यह आवंटन 871 रुपये प्रति शेयर की दर से किया जाएगा.
Also Read This: BEL Share Investment: इस कंपनी के शेयर रॉकेट बनने को तैयार, 843 करोड़ का मिला ऑर्डर, स्टॉक पर निवेशकों की नजर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें