
नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर 5 करोड़ से ज्यादा रुपए की ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस ठगी में ‘पे-टू-पे फाउंडेशन’ नामक संस्था के लोग मल्टीलेवल मार्केटिंग के जरिए लोगों से 550 रुपये की रसीद कटवाकर सदस्य बनाते थे। इसके बदले में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये और उपहार देने का वादा किया जाता था।
योजना के नाम पर आसानी लोग दे रहे थे पैसा
जिले की वारासिवनी पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया और जांच शुरू की। पुलिस ने पे टू पे सोशियल फाउंडेशन के अध्यक्ष आरोपी प्रभूदयाल शर्मा राजस्थान, संस्था मे सीनियर महीपाल सिंह शेखावत, कैलाश जांगिड, एरिया मैनेजर शंकर परिहार बालाघाट, हरीश मेश्राम के खिलाफ बीएनएस की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस की माने तो आरोपियों के द्वारा लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए शासकीय योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ की आड़ ली जाती थी। जिससे लोग आसानी से इस गिरोह के झांसे में आ जाता था।
जालसाज ऐसे थे लोगों को लालच
जालसाजों के द्वारा लोगों को बताया जाता था कि इस योजना से जुडने पर जिनकी बेटियां है उनकी जब शादी होगी तो लगभग एक लाख रुपए मिलेंगे। इसके लिए आरोपी 550 रुपये की रसीद कटवाकर पैसा संस्था के नाम से जमा करवा लेते थे। आरोपी MLM पद्धति अपनाकर 17 लेवल तक का चेन सिस्टम बनाते थे। हर नए सदस्य को जोड़ने पर 40 रुपये कमीशन का लालच दिया जाता था।अंतिम स्तर तक पहुंचने पर 1 करोड़ रुपये के कमीशन का झांसा दिया जाता था।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
वारासिवनी पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। देशभर में 93 हजार से अधिक लोगों से इस फर्जी योजना के नाम पर लगभग 5 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने पे-टू-पे सोशियल फाउंडेशन की रसीदे, बैंक ट्रांसफर की डिटेल, पे टू पे सोशियल फाउंडेशन की वेबसाइट की आईडी पासवर्ड जब्त किया है। मामले की आगे जांच जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें