
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अभी कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) ने प्रदेश के सभी पात्र मेधावी छात्रों को फ्री स्कूटी प्रदान की है। अब इसी के तर्ज पर ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक (Congress MLA) ने एक पहल की शुरुआत की है। जिसमें 10वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को विधायक की तरफ से गिफ्ट दिया जाएगा।
क्या होगा गिफ्ट ?
दरअसल, ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखा कदम बढ़ाया है। अब उनकी विधानसभा में रहने वाले दसवीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और स्कूटी मिलेगी। कांग्रेस विधायक ने मध्य प्रदेश सरकार की 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए लैपटॉप स्कूटी वितरण योजना की तर्ज पर यह पहल की है।
वर्ष 2025 में दसवीं के रिजल्ट के बाद मेधावी छात्र को विधायक द्वारा लैपटॉप और स्कूटी दी जाएगी। इसके लिए कम से कम 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने का नियम भी रखा गया है। कांग्रेस विधायक का कहना है कि, वर्तमान में सरकार 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और स्कूटी दे रही है। लेकिन दसवीं के छात्र इस योजना से फिलहाल वंचित हैं। ऐसे में अपनी ओर से दसवीं क्लास के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर हो इसे लेकर यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि, सरकार से मांग की है कि सरकार इस योजना में दसवीं के छात्र-छात्राओं को भी शामिल करें। ताकि मध्य प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके और स्कूली शिक्षा को मजबूती मिलेगी। बतादें कि विधानसभा टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा टॉप 10 छात्र-छात्राओं को विधायक के द्वारा साइकिल भी दी जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें