दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से निवास कर रहे थे. इनमें से दो बांग्लादेशियों को सदर बाजार क्षेत्र से पकड़ा गया, जबकि अन्य तीन को बाहरी जिले से गिरफ्तार किया गया. ये सभी बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे और उनके पास फर्जी दस्तावेज भी मौजूद थे.

दिल्ली सरकार ने सेवा विभाग ने 3 अधिकारियों के किए तबादले, तुरंत कार्यभार संभालने के आदेश जारी

बिलाल नामक व्यक्ति, अपने पुत्र फारूक, दूसरे पुत्र फैजल, दो पुत्रियों (काजल, जैनती) और पत्नी खातीजा के साथ दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र में नकली दस्तावेजों के आधार पर निवास कर रहा था. वर्ष 2012 में पूरे परिवार को देश से बाहर भेजा गया, लेकिन बिलाल अपने पुत्र फारूक के साथ पुनः भारत लौट आया. फारूक पर चोरी के दो मामले दर्ज हैं, जबकि बिलाल पर भी दो मामले चल रहे हैं. इसके अतिरिक्त, फारूक ने विधानसभा चुनावों में मतदान भी किया था.

नोएडा पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को किया था गिरफ्तार

फरवरी 2025 में नोएडा पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किए. थाना सेक्टर 39 में की गई इस कार्रवाई को स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया. आरोपियों के पास से 6 फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड मिला. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से विभिन्न राज्यों में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जबकि दिल्ली पुलिस भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है.

दिल्ली का IGI एयरपोर्ट 7वीं बार बना एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट, ASQ पुरस्कार से सम्मानित

त्रिपुरा में बांग्लादेश के 15 नागरिकों को दबोचा था

बांग्लादेश से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाएं निरंतर हो रही हैं. 28 फरवरी को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने त्रिपुरा में बांग्लादेश के 15 नागरिकों को गिरफ्तार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग अभियानों में सात बच्चों सहित इन नागरिकों को पकड़ा, साथ ही तीन भारतीय दलालों को भी हिरासत में लिया गया.

जानकारी के अनुसार, बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. सीमावर्ती क्षेत्रों में जाल बिछाकर, बीएसएफ ने बांग्लादेश के मौलवीबाजार, सुनामगंज, नेत्रकोना और बारिशाल जिलों के नागरिकों को पकड़ा. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को उनाकोटी जिले के कैलाशहर में एक अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेश के तीन पुरुषों, तीन महिलाओं और सात बच्चों को गिरफ्तार किया गया.