Pashupati Kumar Paras: एनडीए के पूर्व सहयोगी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार की नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. पशुपति पारस ने आरा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, पिछले 20 वर्षों से बिहार में निकम्मी सरकार है, जिसने 20 वर्षों में एक भी कल कारखाने नहीं लगवाए. बिहार में बेरोजगारों का भरमार है, भ्रष्टाचार है.

‘बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं’

आरा के तनीष्क शोरूम में हुई 25 करोड़ की लूट का उदाहरण देते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि, आपके जिला का ही देख लीजिए. इतनी बड़ी लूट की घटना घटी है. यह साबित करता है कि बिहार में लॉ एंड आर्डर नहीं है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जी का गृह जिला में ही एक महिला के पैर में कील ठोक दिए गए. बिहार के कोई भी मंत्री या छोटा पदाधिकारी ने महिला के बारे में कुछ पता तक नहीं किया. इससे जाहिर होता है कि बिहार में प्रशासन नाम का कोई चीज नहीं है.

गृहमंत्री अमित शाह पर भी बोला हमला

पशुपति पारस ने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार में कैंप करने वाले बयान पर तंज कसा और कहा कि, उनके आने से बिहार में कोई प्रभाव नहीं मिलेगा. पारस ने कहा कि, जितना कैंप कर लें, जनता मालिक है, जनता सर्वोपरि है. एक कहावत है चौकी पर बैठने वाला चौकीदार, जमीन पर बैठने वाला जमींदार है. उसके एक वोट से देश में प्रजातंत्र व्यवस्था और मौलिक अधिकार है. राजा, प्रजा, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री सबको एक वोट देने का अधिकार है. गृह मंत्री जी को दो वोट देने का अधिकार है क्या? लेकिन इस बार जनता बदलाव की ओर है.

बतौर मुख्य अतिथि आरा पहुंचे थे पशुपति पारस

बता दें कि भोजपुर जिले के बिहियां प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भड़सरा गांव में स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बाबू चन्द्रिका सिंह यादव का 30वां पुण्यतिथि मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस शामिल हुए. इस दौरान स्वर्गीय चन्द्रिका सिंह यादव की तस्वीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने माल्यार्पण कर उनको नमन किया. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर समारोह का आगाज किया गया.

ये भी पढ़ें- ‘ऊ त हम आए तब न ई सब हुआ’, बिहार में सड़क के बीचों-बीच खड़ा हुआ खंभा? तेजस्वी ने ली CM नीतीश की चुटकी