Rajasthan News: जोधपुर. आयकर विभाग ने बकाया टैक्स वसूली के लिए 3.6 किलो सोना नीलाम कर 3.10 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त की. यह नीलामी सोमवार को जोधपुर स्थित आयकर भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में हाईकोर्ट के आदेश के तहत आयोजित की गई. नीलामी में जब्त किए गए सोने के बिस्किट बेचे गए, जिन्हें बीकानेर के एक मोबाइल कारोबारी से आयकर विभाग ने 14 अक्टूबर 2021 को छापेमारी के दौरान जब्त किया था.

आयकर विभाग की जांच में मोबाइल व्यवसायी की अघोषित आय का पता चला था, जिस पर 2.96 करोड़ रुपये का बकाया टैक्स था. यह मामला राजस्थान हाईकोर्ट में पहुंचा, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने विभाग के पक्ष में फैसला सुनाया और नीलामी के आदेश दिए.
नीलामी से हुई टैक्स वसूली
आयकर विभाग ने कुल 13 सोने के बिस्किट नीलाम किए, जिनमें 10 बड़े और 3 छोटे आकार के थे. नीलामी की प्रक्रिया में 77780 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सोना बेचा गया. इससे कुल 3.11 करोड़ रुपये की वसूली हुई, जो बकाया कर राशि से अधिक थी.
करोबारी ने नीलामी की अनुमति मांगी
कारोबारी ने कोर्ट में यह अपील की थी कि जब्त सोने की नीलामी कर उसे कर चुकाने की अनुमति दी जाए. इसके बाद हाईकोर्ट ने आयकर विभाग को नीलामी करने की मंजूरी दी. नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग ने बकाया टैक्स की भरपाई कर ली.
2021 में हुई थी छापेमारी
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने 14 अक्टूबर 2021 को बीकानेर में कारोबारी लोकनाथ अरोड़ा के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कारोबारी, उनकी पत्नी और पुत्रवधू से संबंधित करीब तीन करोड़ रुपये मूल्य के स्वर्णाभूषण, सोने के बिस्किट और सिक्के जब्त किए गए थे.
कार्रवाई के दौरान अरोड़ा ने कुछ स्वर्णाभूषणों को स्वयं, अपनी पत्नी और बहू का बताया, लेकिन आयकर विभाग ने अघोषित आय के आधार पर कर वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी.
पढ़ें ये खबरें
- खबर का असर: स्वास्तिक नर्सिंग होम को CMHO ने जारी किया नोटिस, तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब
- एफएडीए 7वें रिटेल कॉन्क्लेव में जीके ग्रुप को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार, ऑटोमोबाइल रिटेल में उत्कृष्टता के लिए मिला सम्मान
- पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गुत्थी : हत्याकांड के पीछे पैतृक जमीन! बरामद हथियार और रिश्तेदारों पर जांच का फोकस
- आपदा से हुए नुकसान का खुद आकलन करेंगे सीएम, मंत्रियों को भी निर्देश, कैबिनेट बैठक में हुआ निर्णय
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से की सौजन्य मुलाकात, पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई