रायपुर. राजधानी के होली त्योहार पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले 70 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर कड़ी समझाइश दी गई.

अब तक 470 से अधिक अपराधियों को दी चेतावनी

होली पर संभावित अपराधों को रोकने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस पहले से ही सतर्क है. अब तक 470 से अधिक अपराधियों को क्राइम ब्रांच में तलब कर सख्त चेतावनी दी जा चुकी है. पुलिस अधिकारियों ने चेताया कि अगर वे त्योहार के दौरान हुड़दंग मचाते या किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए गए, तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं रायपुर जिले के अन्य थानों में भी चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों को हाजिर कर क्लास लगाई. इस बार होली पर फिक्स प्वाइंट पेट्रोलिंग को एक्टिवेट किया जाएगा. साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.