
अनिल सक्सेना, रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से टीचर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. नकल के शक में उसने छात्रा को पीटा, फिर भरी क्लास में उसके कपड़े उतरवा दिए. एग्जाम हॉल में मौजूद लड़के भी शर्म से मुंह फेर लिए, लेकिन टीचर को बिल्कुल भी शर्म नहीं आई. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की कही है.
दरअसल, यह मामला सीएम राइज स्कूल, उदयपुरा का है. 10 मार्च को 10वीं की छात्रा गणित का एग्जाम लिख रही थी. इस दौरान ड्यूटी में तैनात शिक्षिका मनीषा रघुवंशी को छात्रा पर नकल करने का शक हुआ. जिसके बाद उसने भरी क्लास के सामने उसे मारा, फिर कपड़े उतरवाए और कार्रवाई की बात कही. विरोध करने पर उसे क्लास से भगा दिया गया.
इसे भी पढ़ें- रील का शौक पड़ा महंगा: थाली बजाकर सो रहे यात्रियों की नींद की खराब, पुलिस ने गिरफ्तार कर YouTuber का निकाला जुलूस
इधर, घबराई छात्रा स्कूल परिसर में गिर गई, जिससे उसके दोनों हाथों में चोट आई है. इसके बाद उसने कॉल कर अपने पिता और भाई को बुलाया और आप-बीती बताई. पिता के कहने पर उसे एग्जाम में फिर बैठाया जाता है, लेकिन छात्रा का कहना है कि टाइम निकल जाने के कारण पेपर नहीं बन पाया है.
इसे भी पढ़ें- सरकारी जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद: पूर्व पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि के बीच मारपीट, दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज
इस पूरे में मामले में पीड़िता ने उदयपुरा थाने में शिकायत की है. इसके अलावा जनसुनवाई में भी न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि, इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक का कहना है कि मामले की जांच कर शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें