Vastu Tips: मान्यताओं और वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में कुछ चीजें रखने से आर्थिक नुकसान हो सकता है. कई बार हमें इन चीजों की जानकारी भी नहीं होती, और हम अनजाने में ही यह गलती कर बैठते हैं. इसलिए हमेशा सोच-समझकर ही पर्स में चीजें रखनी चाहिए. आइए जानते हैं वे पांच चीजें, जिन्हें भूलकर भी पर्स में नहीं रखना चाहिए.

Also Read This: Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इस दिन भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए नामक…

  • फटे या पुराने नोट: फटे या कटे-फटे नोटों को पर्स में रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है और धन की बरकत नहीं होती.
  • बेकार की रसीदें और बिल: बहुत पुराने बिल या अनावश्यक रसीदें पर्स में रखने से धन का प्रवाह रुक सकता है और आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं.
  • मांसाहारी भोजन या तामसिक वस्तुएं: कुछ मान्यताओं के अनुसार, मांसाहारी भोजन से संबंधित चीजें, जैसे हड्डी, चमड़ा आदि, पर्स में रखने से आर्थिक तंगी आ सकती है.
  • अनावश्यक चाबियां या धातु के टुकड़े: वास्तु के अनुसार, पर्स में ज्यादा लोहे या स्टील के टुकड़े रखने से धन की हानि होती है.
  • अनैतिक वस्तुएं या अश्लील चित्र: अश्लील सामग्री या गलत संगति से जुड़ी चीजें रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है और धन टिकता नहीं है.

Also Read This: हरिहर मिलन: एसा अनोखा मंदिर जहां श्रीकृष्ण खेलते हैं महादेव के साथ होली…