
देवेंद्र चौहान,भोजपुर(मंडीदीप )। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडीदीप (Mandideep) में सरकारी जमीन (Government Land) पर अतिक्रमण (Encroachment) कर निर्माण करने को लेकर दो पक्षों में विवाद (Controversy) हो गया। बहस-बाजी से शुरू हुआ विवाद, मारपीट तक पहुंच गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। वहीं मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या थी विवाद की वजह
मामला मंडीदीप के सतलापुर का है। जहां पूर्व मंडल अध्यक्ष और पूर्व पार्षद सुशील शर्मा और वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि शेर सिंह चौहान के बीच पार्क की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण करने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि पूर्व पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि के बीच हिंसक झड़प हो गई। और दोनों पक्षों में बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें शेर सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर घटना के बाद दोनों पक्षों के समर्थक बड़ी संख्या में सतलापुर थाने में जमा हो गए। जहां भी विवाद हुआ। इसके बाद पुलिस ने वार्ड नंबर 16 के पार्षद धर्मेंद्र यादव, पूर्व पार्षद और मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि शेर सिंह चौहान, मंटू शर्मा, रामदीन शर्मा, संदीप साहू सहित दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इधर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें