
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पन्ना (Panna) से एक दिल दहला देने वाली घटना (Heart Wrenching Incident) सामने आई है। यहां 12 वर्षीय मासूम की बांध में नहाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि, बांध में पानी के लिए मोटर लगाई थी, जिससे पानी में करंट फैला है।
जानकारी के अनुसार, मामला हथकुरी ग्राम का है। जहां 12 वर्षीय अंकुश आदिवासी अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित बांध में नहा रहा था। इसी दौरान वो अचानक करंट की चपेट में आ गया और पानी में डूब गया। बच्चों की चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अंकुश को पानी से बाहर निकाला। फिर आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें