Bhojpuri Actress: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को उनके अनोखे अंदाज और मनोरंजन के लिए जाना जाता है. वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टरों जैसे दिनेश लाल यादव, खेसारी और पवन सिंह का काफी प्रभाव देखने को मिलता है, लेकिन उतनी ही कुछ टॉप की एक्ट्रेसेस भी हैं, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और डांस से अपने फैंस को दीवाना बनाती हैं.
लेकिन आज हम भोजपुरी इंडस्ट्री की उन टॉप 4 एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अपने अभिनय और अदाओं के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती हैं. हम बात कर रहे हैं रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी जैसी हसीनाओं की, जो उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं जहां मामला शादी के बाद काफी आगे तक बढ़ जाता है, लेकिन ये अभी तक सिंगल हैं. ऐसे में यहां हम इनकी जिंदगी और उनकी लव स्टोरी की अफवाहों पर एक नजर डालते हैं.
अभी तक कुंवारी हैं भोजपुरी की क्वीन
रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहा जाता है. उनकी पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. रानी की एक्टिंग और डांस मूव्स के फैंस कायल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी अब 45 साल की हो चुकी हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं किया है. फैंस उनकी खूबसूरती और फिटनेस को देखकर हैरान हैं और उन्हें जल्द दुल्हन के जोड़े में देखना चाहते हैं. हालांकि, रानी ने अपनी शादी या लव लाइफ को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की है. फैंस को उनके प्यार की कहानी का बेसब्री से इंतजार है.
31 साल की अक्षरा ने नहीं लिया शादी का फैसला
वहीं बात करें अक्षरा सिंह कि तो वह भोजपुरी की एक और सुपरहिट एक्ट्रेस हैं, जो अपनी गायकी और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. 31 साल की हो चुकीं अक्षरा ने अभी शादी का फैसला नहीं लिया है. उनकी जिंदगी में एक वक्त भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के साथ अफेयर की खबरें जोरों पर था. दोनों ने खुद कई बार सामने से खुलकर एक-दूसरे से प्यार का इजहार भी किया. लेकिन यह रिश्ता टूट गया. इसके बाद अक्षरा ने अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा और शादी को लेकर कोई संकेत नहीं दिया.
अभी तक सिंगल हैं आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं. 38 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती और टैलेंट बरकरार है. आम्रपाली का नाम अक्सर भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ जोड़ा जाता है. दोनों की जोड़ी ऑन-स्क्रीन सुपरहिट है और ऑफ-स्क्रीन भी उनके रिश्ते की चर्चाएं होती रहती हैं. हालांकि आम्रपाली ने इन अफवाहों को कभी कंफर्म नहीं किया और वे अभी तक सिंगल हैं. फैंस को उम्मीद है कि उनकी लव स्टोरी जल्द सच में बदल सकती है.
सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही काजल राघवानी
काजल राघवानी भी भोजपुरी सिनेमा की चमकती सितारों में से एक हैं. 34 साल की हो चुकीं काजल अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उनकी फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में अभी तक कोई पार्टनर नजर नहीं आया. काजल ने शादी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और अपनी सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. फैंस उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- डेथ एनिवर्सरी पर पहली पत्नी नीलम सिंह को याद कर भावुक हुए पवन सिंह, भड़के यूर्जस ने कर दिया ट्रोल, जानें पूरा माजरा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें