WTC 2025 Final: टीम इंडिया WTC Final 2025 में नहीं पहुंची, इससे सिर्फ ना भारतीय फैंस का दिल टूटा बल्कि लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम को करीब 4 मिलियन पाउंड (45 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है. यह जानकारी यूके के मशहूर अखबार ‘द टाइम्स’ ने दी है. जानिए वजह..

WTC 2025 Final: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का शोर थम चुका है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का मात देकर खिताब जीता. अब इंग्लैंड से बड़ी खबर आई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 के फाइनल में टीम इंडिया नहीं पहुंची, इससे मेजबान लॉड्स को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इस बार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला होना है. जिसकी मेजबानी लॉर्ड्स करेगा. इस फाइनल से पहले एक रिपोर्ट में बताया गया कि भारत के फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम को 4 मिलियन पाउंड यानि करीब 45 करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

दरअसल, फाइनल मुकाबले के लिए टिकट की शुरुआती कीमतें काफी ज्यादा थीं, लेकिन भारत फाइनल में नहीं पहुंचा तो खाली सीटों के डर के कारण मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने टिकट के दाम कम कर दिए हैं. अब टिकट की कीमत 40 से 90 पाउंड के बीच है, जो पहले के मुकाबले 50 पाउंड सस्ती है.

पैसे भी वापस किए गए

जिन फैंस ने पहले से महंगे दामों पर टिकट खरीदी थी, उन्हें MCC ने अंतर की राशि वापस कर दी है. अब बताया जा रहा है कि फाइनल के लिए नए सिरे से टिकट सेल इस महीने शुरू होगी, जिसमें फैंस को अतिरिक्त लाभ दिए जाएंगे.

कब होगा फाइनल मुकाबला?

लंदन का ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम 11 से 15 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल की मेजबानी करेगा. इस बार ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. यह पहली बार है जब भारत WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है. पिछले 2 सीजन टीम इंडिया ने फाइनल खेला था, हालांकि वो एक बार भी नहीं जीत सकी थी.

BGT 2025 हाकर फाइनल की रेस से बाहर हुई थी टीम इंडिया

डल्यूटीसी 2023-25 साइकिल के दौरान भारत की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी थी, जिसमें भारत को 10 सालों बाद करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा करके फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीत लेती को फाइनल में उसकी एंट्री हो सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H