Bihar Teacher Jobs: बिहार में शिक्षक बनने की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है. राज्य सरकार दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रदेश में 7279 विशेष शिक्षकों की बहाली कर रही है. इसके अलावा अनुकंपा पर 6421 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. यानी कुल 13,700 पदों पर शिक्षकों की बहाली होगी. सरकार की तरफ से इसको लेकर बीपीएससी को अधियाचना भेज दी गई है. इसकी बहाली प्रक्रिया शुरू हो गई है.

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दी जानकारी

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इसकी जानकारी बीते सोमवार को विधानसभा मे दी थी. शिक्षा मंत्री ने सदन को बताया थी कि, बीपीएससी जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा. उन्होंने बताया कि, बच्चों की परेशानियों को देखते हुए ग्रीष्मकालीन कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी नहीं होंगी. स्कूलों में छोटे-मोटे कार्य को लेकर बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए प्रधानाध्यापकों को 50 हजार तक का कार्य कराने का अधिकार दिया गया है.

61 हजार करोड़ हुआ शिक्षा बजट

मंत्री ने बताया कि, नीतीश सरकार में शिक्षा बजट लगभग 61 हजार करोड़ रुपए का हो चुका है. राज्य में शिक्षकों की कमी दूर हो गई है. शिक्षा विभाग में हर स्तर पर काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि, सरकार और 13700 पदों पर शिक्षकों की बहाली करने जा रही है. दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए 7279 विशेष शिक्षकों की बहाली होगी. इसके अलावा अनुकंपा पर 6421 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने ‘टनल बोरिंग मशीन’ ब्रेक थ्रू का किया शुभारंभ, पटना मेट्रो निर्माण में आई तेजी, जानें कब तक होगी शुरू?