Pakistan Train Hijack Video: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक (jaffar express train hijack) किए हुए 24 घंटे का समय बीत चुका है। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने ऑपरेशन में 16 बलूच लड़ाकों (विद्रोहियों) को मारने और 104 बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है। वहीं BLA ने भी 30 पाकिस्तानी जवानों को मारने का दावा किया है। इस बीच जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट होता है और फिर पूरा आसमान धुआं-धुआं हो जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि Lalluram.Com वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ों के बीच ट्रेन गुजर रही है। इसी दौरान तेज आवाज के साथ जोरदार ब्लास्ट होता है। इसके बाद आग के गोले के साथ धुआं ऊपर उठता है। इससे इलाके का आसमान धुआं-धुआं हो जाता है। कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुब्बार दिखता है। साथ ही बलूच लड़ाकें पाकिस्तानी सेना के जवान और अर्धसैनिक बलों को अर्धनग्न कर ले जाते दिख रहे हैं।
इधर न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक सिक्योरिटी फोर्सेज ने 104 बंधकों को रिहा करा लिया है। इनमें 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। बाकी की रिहाई के लिए ऑपरेशन जारी है।BLA ने बंधक बनाए गए पैसेंजर्स को युद्धबंदी कहा है, और इनके बदले पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों, गायब लोगों, लड़ाकों और अलगाववादी नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग की है।
इसके लिए BLA ने मंगलवार रात 10 बजे पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। BLA का कहना है कि यह फैसला बदलेगा नहीं। बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी ये मांगें पूरी नहीं होती या पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई का प्रयास करता है तो सभी कैदियों को मार दिया जाएगा। साथ ही ट्रेन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा। BLA ने ये भी स्पष्ट किया है कि ये उनकी ओर से अंतिम और ना बदलने वाली घोषणा है।
पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर BLA ने किया अटैक
बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलान के माशकाफ में गुडालार और पीरू कुनरी के बीच इस हमले को अंजाम दिया। यह पहाड़ी इलाका है, जहां 17 सुरंगें हैं, इसके चलते ट्रेन को धीमी स्पीड पर चलाना पड़ता है। इसका फायदा उठाकर BLA ने ट्रेन पर हमला किया।सबसे पहले बलूच आर्मी ने माशकाफ में टनल नंबर-8 में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। इससे जाफर एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इसके बाद BLA ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में ट्रेन का ड्राइवर भी घायल हुआ। इस ट्रेन में सुरक्षाबल, पुलिस और ISI के एजेंट्स सफर कर रहे थे। सभी पंजाब जा रहे थे। इन्होंने BLA के हमले का जवाब दिया, लेकिन BLA ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया। इस दौरान कई सुरक्षाकर्मी मारे गए।
हमारे सुरक्षाबलों का जोश हाई है: पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को BLA के विद्रोहियों ने हाईजैक कर लिया था। इन विद्रोहियों के चंगुल से बंधकों को छुड़ाने के लिए सेना ने ऑपरेशन शुरू किया है। इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि दुर्गम इलाका होने के बावजूद हमारे सैनिक बड़ी बहादुरी से बंधकों को छुड़ाने में लगे है।
केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में होगी FIR, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया आदेश
दो साल पहले भी जाफर एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था
बता दें कि 16 फरवरी 2023 को भी जाफर एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। ब्लास्ट तब हुआ था, जब ट्रेन चिचावतनी रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी।वहीं, पिछले साल 14 नवंबर 2024 को क्वेटा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हुई थी। 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। तब भी हमले की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक