कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर (Jabalpur) में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। वे बिना किसी डर के खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस (Police) का खौफ (fear) भी उन पर अब असर नहीं डाल रहा। इसी बीच एक बार फिर संस्कारधानी में बदमाशों का आतंक दिखा। जहां एक बुजुर्ग की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या (murder) कर दी गई।

MP Budget 2025: बजट से पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बोले- गरीब, महिला, युवा और किसानों पर होगा फोकस, नहीं लगेगा कोई नया कर 

जानकारी के अनुसार, मामला माढ़ोताल थाना अंतर्गत प्रभात नगर का है। जहां बच्चूलाल नुनिया देर रात अपने भाई के घर से खाना खाकर लौट रहे थे, इसी दौरान 6 से 7 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और रॉड और डंडों से हमला कर दिया। जिसमें उन्हें इतना मारा कि उनकी उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों की पहचान कर ली है। सभी आरोपी इलाके के ही रहने वाले हैं।

बेटियों की बंदी प्रत्यक्षीकरण पर हाईकोर्ट का अहम फैसलाः मां के साथ रह रही है तो अवैध हिरासत नहीं

इधर मामले की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H