भानुप्रतापपुर. भानुप्रतापपुर राम घाट रेल परियोजना का प्रथम चरण निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मुख्य रेलवे सुरक्षा सतर्कता अधिकारी अधिकारी भानूप्रतापपुर से केवटी तक 9 किलोमीटर रेलवे लाइन का निरीक्षण किया. सबसे पहले  भानुप्रतापपुर स्टेशन में पूजा अर्चना कर ट्रालियों में सवार होकर 9 किलोमीटर तक परीक्षण करने निकले और ट्रेन चलाकर परीक्षण भी किया गया.

इस दौरान CRS एके राय एवं रायपुर मंडल के DRM कौशल किशोर ने अन्य अधिकारियों के दल के साथ निरीक्षण किया. रेलवे प्रभावित किसानों ने भी DRM से की मुलाकात कर नौकरी देने की मांग की. पहली बार ट्रेन लेकर शुशील शर्मा एवं DNK राव पहुंचे.

DRM ने बताया कि अगले कुछ दिनों में रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा. अभी तक क्षेत्र में लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है बहुत शीघ्र केवटी तक यात्री गाड़ी चलाई जायगी. भानुप्रतापपुर से आगे केवटी रेल पहुंची. बड़ी संख्या में ग्रामीण रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.