Pakistan Train Hijack Live: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक (jaffar express train hijack) करने के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने अबतक 155 बंधकों को BLA के कब्जे से छुड़ा (रेस्क्यू) लिया है। इस ऑपरेशन में 27 बलूच लड़ाके भी मारे जा चुके हैं। वहीं 30 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या भी बलूच आर्मी ने कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक सभी बंधकों को रिहाई नहीं हो जाती, तब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा।

अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं! चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में रोहित शर्मा की धाकड़ पारी पर बीजेपी ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर कसा तंज

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सुरक्षा बल बंधकों की रिहाई के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लड़ाके आत्मघाती जैकेट पहने हुए हैं और वो यात्रियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पाक सेना सावधानी के साथ आगे बढ़ रही है।

Pakistan Train Hijack Video: पाकिस्तानी ट्रेन हाईजैक का आया वीडियो, जोरदार बड़ा धमाका और फिर धुआं-धुआं हो गया आसामान, सेना के जवान और अर्धसैनिक बलों को अर्धनग्न कर ले जाते दिखे बलूच लड़ाकें

इधर पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि क्वेटा से देश के अन्य हिस्सों में चलने वाली बोलन मेल और जाफर एक्सप्रेस को अगले तीन दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैक के बाद ट्रेन सेवाओं को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि क्वेटा से चमन जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी अभी तक रवाना नहीं हुई है।

एलन मस्क और मुकेश अंबानी ने मिलाया हाथः भारत में सस्ती और हाई स्पीड नेट के लिए Jio और Starlink मिलकर करेंगे काम

BLA ने बंधक बनाए गए पैसेंजर्स को युद्धबंदी कहा है, और इनके बदले पाकिस्तान की जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनैतिक कैदियों, गायब लोगों, लड़ाकों और अलगाववादी नेताओं की बिना शर्त रिहाई की मांग की है। इसके लिए BLA ने मंगलवार रात 10 बजे पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। BLA का कहना है कि यह फैसला बदलेगा नहीं।

कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी धमकी, कहा- ‘गलतफहमी में न रहें, हॉकी से…’

ट्रेन को हाईजैक करने का वीडियो वायरल

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक करने का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट होता है और फिर पूरा आसमान धुआं-धुआं हो जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि Lalluram.Com वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी सेना ने 16 बलूच लड़ाकों को मारने और 104 बंधकों को छुड़ाने का दावा किया, BLA ने कहा- हमनें 30 जवान मार डाले

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ों के बीच ट्रेन गुजर रही है। इसी दौरान तेज आवाज के साथ जोरदार ब्लास्ट होता है। इसके बाद आग के गोले के साथ धुआं ऊपर उठता है। इससे इलाके का आसमान धुआं-धुआं हो जाता है। कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुब्बार दिखता है। साथ ही बलूच लड़ाकें पाकिस्तानी सेना के जवान और अर्धसैनिक बलों को अर्धनग्न कर ले जाते दिख रहे हैं।

प्रधानमंत्री को मॉरीशस ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय, मॉरीशस में PM मोदी का संबोधन, Watch Live

पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर BLA ने किया अटैक

बलूच लिबरेशन आर्मी ने बोलान के माशकाफ में गुडालार और पीरू कुनरी के बीच इस हमले को अंजाम दिया। यह पहाड़ी इलाका है, जहां 17 सुरंगें हैं, इसके चलते ट्रेन को धीमी स्पीड पर चलाना पड़ता है। इसका फायदा उठाकर BLA ने ट्रेन पर हमला किया।सबसे पहले बलूच आर्मी ने माशकाफ में टनल नंबर-8 में रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। इससे जाफर एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इसके बाद BLA ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में ट्रेन का ड्राइवर भी घायल हुआ। इस ट्रेन में सुरक्षाबल, पुलिस और ISI के एजेंट्स सफर कर रहे थे। सभी पंजाब जा रहे थे। इन्होंने BLA के हमले का जवाब दिया, लेकिन BLA ने ट्रेन पर कब्जा कर लिया। इस दौरान कई सुरक्षाकर्मी मारे गए।

‘मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाला…’, TMC सांसद कीर्ति आजाद का सदन में छलका दर्द, कहा- 400 करोड़ का घोटाला उजागर…

दो साल पहले भी जाफर एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था

बता दें कि 16 फरवरी 2023 को भी जाफर एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। ब्लास्ट तब हुआ था, जब ट्रेन चिचावतनी रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी।वहीं, पिछले साल 14 नवंबर 2024 को क्वेटा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट में 26 लोगों की मौत हुई थी। 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। तब भी हमले की जिम्मेदारी मिलिटेंट ग्रुप बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी।

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m