Suvendu Adhikari On TMC Muslim MLA: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने मुस्लिमों को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे बवाल मच गया है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर TMC के सभी मुस्लिम विधायकों को सड़क पर फेकवा देंगे। तृणमूल कांग्रेस बयान की कड़ी निंदा की है और उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं।

शुवेंदु अधिकारी के इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। खासतौर पर तब जब सोमवार को बीजेपी की हल्दिया से विधायक तपसी मोंडल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। इसके अगले ही दिन अधिकारी ने ममता सरकार को ‘सांप्रदायिक प्रशासन’ बताते हुए कहा कि यह ‘मुस्लिम लीग का दूसरा संस्करण’ बन चुका है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की अदावत किसी से छिपी नहीं है। सूबे की ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी हमेशा से ही आक्रामक तेवर अपनाए हुए है। यही कारण है कि दोनों दलों के बीच कई बार तीखी नोंकझोंक देखने को मिलती है। खास तौर पर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले रहते हैं। यही वजह है कि उन्हें कई बार सदन से बाहर तक कर दिया गया है। इस बीच अब सुवेंदु अधिकारी का एक विवादित बयान सामने आया है।
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा स्पीकर पर अपनी नाराजगी जाहिर की। ये नाराजगी उन्होंने बीजेपी विधायक के माइक बंद किए जाने को लेकर जताई है। उन्होंने कहा कि एक बार राज्य में बीजेपी की सरकार आ जाने दो तो हम भी टीएमसी के सभी मुस्लिम विधायकों को उठाकर सदन से बाहर सड़क पर फेंक देंगे।
टीएमसी ने बयान पर जताई आपत्ति
अधिकारी के इस बयान के बाद सियासत भी तेज हो गई है। सुवेंदु अधिकारी के विवादित बयान के बाद ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए उनके भाषण को ‘नफरती’ बताया है। इतना ही नहीं, टीएमसी ने सुवेंदु अधिकारी की दिमागी हालत पर भी सवाल उठाए हैं।
कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी धमकी, कहा- ‘गलतफहमी में न रहें, हॉकी से…’
विधानसभा से निलंबित हो चुके शुभेंदु
सुवेंदु अधिकारी को 17 फरवरी को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था और वो अब पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित हो चुके हैं। उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि यह सरकार सांप्रदायिक प्रशासन चला रही है और उन्होंने इसे मुस्लिम लीग का दूसरा रूप भी करार दिया था। फिलहाल बीजेपी आलाकमान ने शुभेंदु के इस बयान पर चुप्पी साधी हुई है।
बीजेपी नेतृत्व ने बय़ान पर टिप्पणी करने से इंकार दिया
उधर बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने शुवेंदु अधिकारी के बयान पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अधिकारी की बयानबाजी से उनकी ही पार्टी में असहजता पैदा हुई हो। इससे पहले, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के बाद, अधिकारी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे पर सवाल उठाते हुए कहा था, ‘हम सिर्फ उन्हीं के साथ हैं जो हमारे साथ हैं. हमें किसी माइनॉरिटी मोर्चा की जरूरत नहीं है। उनके इस बयान से पार्टी के भीतर भी असहमति देखने को मिली थी, और कई बीजेपी नेताओं ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक