रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक पटवाई क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्थानीय नागरिक सड़क को अपने हाथों से उखाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सड़क खुटिया, करीमगंज, धनोरा, पुरैनिया कला खुर्द होते हुए शाहाबाद को जोड़ती है।

READ MORE : संभल मस्जिद में अदालत ने दी रंगाई-पुताई की अनुमति, ASI को लगाई फटकार, कहा- आप सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं, इतने साल से कहां थे?

सड़क की हालत खराब

वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति काफी खराब थी, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने यह कदम उठाया। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और मामले की जांच की जा रही है।

देखें वीडियो :-