
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक युवती प्रेमी के प्यार में इस कदर दीवानी हुई कि उसने अपने परिजनों को जहरीला पदार्थ खिला दिया। जैसे ही उसके माता पिता बेहोश हुए, युवती प्रेमी के साथ भाग गई। जब परिजन होश में आए तब उन्हें युवती की करतूत पता चली।
READ MORE : 50 हजार रुपये किलो गुझिया : यहां बिक रही ‘सोने-चांदी’ की Gujiya, स्वाद और रूप दोनों में लाजवाब, एक पीस की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
प्यार के रास्ते में बन रहे थे रोड़ा
यह पूरा मामला जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, युवती एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक साथ रहना चाहते थे लेकिन युवती के परिजन उनके रास्ते में रोड़ा बन रहे थे। ऐसे में युवती ने उन्हें जहर देने का प्लान बनाया। प्लानिंग के तहत युवती ने खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया। फिर जहरीला खाना सभी को खिला दिया। जिसे खाने के बाद उसके पिता सहित तीन लोग बेहोश हो गए।
READ MORE : ग्रामीणों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल : हाथ लगाते ही उखड़ने लगी सड़क, VIDEO देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
परिजनों की हालत गंभीर
परिजनों को गंभीर हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। युवती की मां ने इस मामले को लेकर मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बेटी के प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस फरार युवती और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें