Haryana Civic Polls Result Live: हरियाणा नगरीय निकाय चुनाव (Haryana Nikay Chunav Results) के नतीजे घोषित हो रहे हैं। मतगणना सुबह 8 बजे जारी है। विधानसभा चुनाव की तरह निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। हरियाणा के 10 में से 9 नगर निगमों में भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। वहीं, एकमात्र मानेसर निर्दलीय के खाते में गया। कांग्रेस विधायक और पूर्व रेसलर विनेश फोगाट के जुलाना नगर पालिका में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है। जबकि, कांग्रेस के हाथ नगरीय निकाय चुनाव में भी खाली रहे।

‘मुस्लिम विधायकों को सड़क पर फेंक देंगे…,’ BJP नेता सुवेंदु अधिकारी के बयान पर मचा बवाल, भड़की टीएमएसी

मानेसर नगर निगम के मेयर चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने 2293 वोट से बाजी मार ली है। डॉ. इंद्रजीत यादव मानेसर नगर निगम के पहले निर्दलीय मेय़र बने हैं। इंद्रजी पहले राउंड से ही बढ़त बनाना शुरू कर दी थी, जो अंतिम तक कायम रहा।

बीजेपी नेता राज रानी।

गुड़गांव में भी बीजेपी के मेयर, जीत के साथ राजरानी का राज शुरू

गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का डंका बजा है। पार्टी की राज रानी ने 1 लाख 79 हजार 485 मतों के बड़े अंतर से कांग्रेस की सीमा पाहुजा को हराया है। कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में 91 हजार 296 वोट आए थे।

करनाल में भी कांग्रेस को मिली निराशा

करनाल नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के मनोज वधवा 58 हजार 271 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। यहां 83 हजार 630 वोट लेकर भारतीय जनता पार्टी की रेनू बाला गुप्ता ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस को 25359 मतों के अंतर से हराया है।

फरीदाबाद में प्रवीण जोशी ने तोड़ा रेकॉर्ड, 316852 वोटों के अंतर से जीतीं

फरीदाबाद में मेयर प्रत्याशी भाजपा की प्रवीण जोशी ने अंतिम राउंड में कांग्रेस की प्रत्याशी लता रानी को 316852 वोटों के अंतर से आगे रहकर जीत हासिल की। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अपने जीत के रिकॉर्ड तोड़ा है। 2023 में गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल ने 2.87 लाख के मार्जिन से निगम चुनाव जीता था। मेयर का चुनाव जीतने के बाद विक्ट्री चिन्ह दिखाती नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण जोशी।

 रोहतक में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत

रोहतक में भी भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करने में सफल हुई है। यहां से राम अवतार ने 45198 मतों से कांग्रेस के सूरजमल किलोई को हरा दिया है। भाजपा को 102269 और कांग्रेस को 57071 वोट मिले थे। सीट पर तीसरे पर इनेलो और आप चौथे पर रही।

 सोनीपत नगर निगम में होगा भाजपा का मेयर

सोनीपत नगर निगम में हुए मेयर पद के उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां भाजपा के राजीव जैन ने 34 हजार 749 मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है। वहीं, कांग्रेस के कमल दीवान 23 हजार 109 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

पानीपत में जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता।

पानीपत पर भी भाजपा का कब्जा, जीता मेयर चुनाव

पानीपत नगर निगम से भी भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर है। यहां पार्टी प्रत्याशी कोमल सैनी ने मेयर पद पर जीत हासिल कर ली है। उन्होंने भारी अंतर से कांग्रेस की संविता संजय गर्ग को मात दी है।

मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार की आखिरी समय में जीत

बीजेपी को झटका देते हुए मानेसर मेयर चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव को विजेता घोषित किया गया। यादव ने बीजेपी उम्मीदवार सुंदर लाल को 2,235 वोटों से हराकर मानेसर के नए मेयर बने।

कुरुक्षेत्र में थानेसर नगर परिषद में 32 वार्डों में 25 पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत

कुरुक्षेत्र में थानेसर नगर परिषद के चुनाव परिणाम में 32 वार्डों में से 25 में भाजपा और 7 में आजाद प्रत्याशी विजयी हुए हैं।

शैलजा सचदेवा।

अंबाला शहर में मेयर पद पर BJP जीती

Haryana Nikay Chunav Result Live: अंबाला शहर में मेयर पद पर BJP प्रत्याशी की जीतीं। शैलजा सचदेवा ने 20,437 वोटों से दर्ज की जीत।

 लोहारू वार्ड के सभी विजेता घोषित

  • वार्ड 1: पूजा (निर्दलीय)
  • वार्ड 2: सुनील सोलंकी (निर्दलीय)
  • वार्ड 3: राजेश सैनी (निर्दलीय)
  • वार्ड 4: महेश (निर्दलीय)
  • वार्ड 5: संजू कुमारी (निर्दलीय)
  • वार्ड 6: प्रीति (निर्दलीय)
  • वार्ड 7: अशोक कुमार (निर्दलीय)
  • वार्ड 8: संत लाल (निर्दलीय)
  • वार्ड 9: रवि अग्रवाल (निर्दलीय)
  • वार्ड 10: जय सिंह (निर्दलीय)
  • वार्ड 11: पूजा सैनी (निर्दलीय)
  • वार्ड 12: दिव्या (निर्दलीय)
  • वार्ड 13: अजय शर्मा (निर्दलीय)
  • वार्ड 14: अंतर सिंह (निर्दलीय)

हरियाणा में बन गई ट्रिपल इंजन की सरकार: मोहन लाल बडौली

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हरियाणा निकाय चुनाव और नगर निगम की मतगणना के बीच कहा कि प्रदेश की जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। उन्होंने कहा कि अब विकास भी ट्रिपल होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बुरी हार से पता चलता है कि कांग्रेस अब अपने खात्मे की ओर अग्रसर है। 

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m