
रायपुर. होली के त्योहार के दौरान रंगों की अलग पहचान बनाने के लिए अब श्री गणेश गुलाल (Shree Ganesha Gulal) कंपनी ने अपनी नई तकनीकों से गुलाल को और भी खास बना दिया है. अब राशियों और 7 चक्रों के अनुसार गुलाल तैयार किए जा रहे हैं. ताकी इन रंगों को खेलने वालों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े और जीवन में खुशियों के रंग भर जाएं.


गुलाल तैयार करते समय किया गया मंत्र जाप
बता दें, श्री गणेश गुलाल ने राशियों के अनुसार अलग-अलग गुलाल तैयार किया है. हर व्यक्ति अपनी राशि के रंग से होली खेलेगा. इसके अलावा, शरीर के 7 चक्रों के अनुसार “डिवाइन गुलाल” भी तैयार किया गया है. इस गुलाल को तैयार करते समय अलग-अलग कुंडलिनी के अनुसार मंत्रों के जाप किये गए हैं.



Shree Ganesha Gulal के पूरे हुए 50 साल
Shree Ganesha Gulal के निर्माता उमंग गोयल ने बताया कि उनकी संस्था 1974 से काम कर रही है और इस साल संस्था के 50 साल पूरे हो गए हैं. उन्होंने बताया कि वे केवल ऑर्गेनिक गुलाल पर काम करते हैं और इसका निर्माण नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट की पेटेंटेड तकनीक से किया जाता है. दो साल पहले, मंदिरों से इकट्ठे किए गए फूलों से हर्बल गुलाल बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी.

इसके अलावा, उमंग गुलाल, अमोरा गुलाल और सिल्क गुलाल जैसे उत्पाद भी बाजार में उपलब्ध हैं, जो कपड़े और शरीर पर रंग नहीं छोड़ते. ये गुलाल बिना साबुन और शैम्पू के भी आसानी से धुल जाते हैं. उमंग गोयल ने यह भी बताया कि उनकी कंपनी जर्मनी से इंपोर्टेड मशीनों के माध्यम से गुलाल का उत्पादन करती है, जो 800 से अधिक स्व सहायता समूह की महिलाओं के निरंतर मेहनत से तैयार होते हैं.

उमंग गुलाल की खासियत यह है कि इसे डिज़्नी और मार्वल के पेटेंट वाली तकनीक से तैयार किया गया है. इसके अलावा, हाल ही में स्मोक सिलिंडर्स जैसी नई तकनीक भी मार्केट में लाई गई है, जो ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद की जा रही है.

Shree Ganesha Gulal के निर्माता उमंग गोयल ने कहा कि विभिन्न फ्लेवर्ड गुलाल भी पेश किए गए हैं, जिनमें चॉकलेट, पाइनएप्पल और तरबूज़ जैसे स्वाद शामिल हैं, जिससे होली का आनंद और भी खास बन जाएगा. इसके साथ ही, विशेष ध्यान रखा गया है कि गुलाल कपड़े में रंग न लगे, जिससे उपयोगकर्ता को कोई परेशानी न हो.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक