WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मौजूदा सीजन नॉकआउट स्टेज पर पहुंच चुका है। दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका के शीर्ष पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, जबकि सभी को दूसरी फाइनलिस्ट टीम का इंतजार है। आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच लीग का एलिमिनेटर मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना 15 मार्च को फाइनल मुकाबले में दिल्ली से होगा।

बता दें कि एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस घरेलू परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाने की कोशिश करेगी। मुंबई ने सोमवार को इसी मैदान पर लीग चरण के मैच में गुजरात को नौ रन से हराया था। इस मैच में हरमनप्रीत ने 33 गेंदों पर 54 रन की तूफानी पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस के अपनी टीम में किसी तरह के बदलाव करने की संभावना नहीं है।

हीली मैथ्यूज ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी है और साथ ही अपनी ऑफ स्पिन से विरोधी टीम को परेशान भी किया है। वेस्टइंडीज की इस ऑलराउंडर ने गुजरात के खिलाफ लीग चरण के दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था और वह फिर से मैच विजेता बन सकती हैं। गुजरात के खिलाफ पिछले दोनों मैचों में उन्होंने तीन-तीन विकेट लिए थे।

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी। यहां एक हाई स्कोर मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही रहेगा। यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों को लड़खड़ाते हुए देखा गया है। महिला क्रिकेट में पिछले 5 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। स्पिनर्स के मुकाबले यहां तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी।

महिला प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका

लीग स्टेज के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) दोनों ने आठ में से पांच मैच जीते और 10 अंकों के साथ शीर्ष पर रहीं। हालांकि, दिल्ली ने बेहतर नेट रन रेट (+0.396) के आधार पर पहले स्थान पर रहते हुए सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट +0.192 रहा। गुजरात जायंट्स ने आठ में से चार मैच जीतकर आठ अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई। आरसीबी और यूपी वॉरियर्स ने क्रमशः छह-छह अंकों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

टीममैचजीतेहारेअंकनेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स (Q)853100.396
मुंबई इंडियंस853100.192
गुजरात जाएंट्स84480.228
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु8356-0.196
यूपी वॉरियर्स8356-0.624

गुजरात और मुंबई की टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता, साइका इशाक, शबनम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, जी कमालिनी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, एस. कीर्तन, अमेलिया कर, अक्षिता माहेश्वरी, हीली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नेट सिवर-ब्रंट, परुनिका सिसोदिया, क्लो ट्राईटन।

गुजरात जाएंट्स

एश्ले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, डेनिएल गिब्सन, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, फीबी लीचफील्ड, मेघना सिंह, बेथ मूनी, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, सायली सतघरे, शबनम शकील, सिमरन शेख, लाउरा वोल्वार्ड्ट।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H