IPL 2025 से पहले ही चर्चा में आए अजिंक्य रहाणे, इस मामले में सबको पछाड़ा

IPL 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 22 मार्च से लीग की 10 टीमों के बीच एक खिताब के लिए टक्कर होती दिखेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान बने अजिंक्य रहाणे की कहानी जरा अलग है.

वो IPL 2025 में उतरने से पहले ही छा चुके हैं. सारी टीमों के कप्तानों के बीच अपना लोहा मनवा चुके हैं.

अगर आप इस सीजन में सारी IPL टीमों के कप्तानों को देखेंगे तो अजिंक्य रहाणे को रनों के मामले में पहले नंबर पर पाएंगे.

KKR के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में अब तक खेले 185 मैचों की 171 पारियों में 4642 रन बनाए हैं.

होली पर पी ली है भांग वाली ठंडाई, तो नशा उतारने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय