देहरादून. रुड़की फायरिंग केस में फंसे बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की होली जेल में मनेगी. उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई है. इसके अलावा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है.

बता दें कि पूर्व विधायक कुमार प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत 21 मार्च तक बढ़ा दी गई है. मंगलवार को उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. लेकिन जज के कोर्ट में नहीं बैठने के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई. अब उनकी जमानत याचिका पर 18 मार्च का सुनवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- विधायक उमेश कुमार की बढ़ी मुश्किलें: पुलिस ने दर्ज किया एक और FIR, जानें क्या है मामला

हालांकि, पूर्व विधायक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में ही भर्ती हैं. जेल में तबीयत खराब होने की वजह से चैंपियन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण चैंपियन को अभी जेल में नहीं भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- हरिद्वार गोलीकांड : विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने पकड़ा, समर्थकों ने किया विरोध तो बरसाई लाठियां

गौरतलब है कि 26 जनवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी गई थी. उसी दिने से चैंपियन और उनके चार समर्थक जेल में बंद हैं.