चंडीगढ़ पुलिस की एक महिला कांस्टेबल का शव कल देर शाम हरियाणा के पंचकूला में मिला। मृतका की पहचान सपना के रूप में की गई है। कार में संदिग्ध परिस्थित में युवती की बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया है। जैसे ही लोगों ने देखा तो वह घबरा गए, पुलिस को जानकारी मिलते ही उस इलाके में लोगों का आना जाना बंद कर दिया गया था।
यह शव कार के अंदर था। पुलिस ने कार की खिड़कियां तोड़कर शव को बाहर निकाला, जो पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में खड़ी थी। इस मौत के बाद कई सवाल खड़े हुए हैं। महिला की कैसे और क्यों मौत हुईं है। जिस कार में उसका शव था वह किसकी कार है।

सुबह निकली थी ड्यूटी के लिए
महिला कांस्टेबल की पहचान सपना के रूप में हुई है। सपना मंगलवार सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकली थी। हालांकि बाद में वह ड्यूटी पर नहीं गई, जिसके बाद परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार सपना के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। सपना सीआईडी विंग में तैनात थी और उसकी ड्यूटी पंजाब भवन में थी। फिलहाल पुलिस मौत के कारण की जांच कर रही है।
- बिजली विभाग की लापरवाही ने छीन ली जिंदगियां, करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, पसरा मातम
- कहां सो रहे जिम्मेदार? बिना सुरक्षा उपकरण के कराया जा रहा था काम, सीवर टैंक में गिरे दो कर्मचारी, मौत
- खबर का असर: छत्तीसगढ़ NHM कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, 30 दिन मेडिकल अवकाश और 27% वेतन वृद्धि सहित कई मांगों पर लगी मुहर
- दिल्ली दौरे पर सीएम डॉ मोहन: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा, कल पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकत
- CG Accident News: भीषण सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत 3 की मौत, दो मासूम हुए घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस