Jharkhand: झारखंड के गढ़वा (Garhwa) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के पैसे के लिए ससुराल वालों ने अपने बहू की हत्या (Murder) कर दी. महिला ने योजना के तहत मिले पैसे देने से इंकार कर दिया था. इसी वजह से पति ने घरवालों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी फिर हत्या को आत्महत्या का रूप देने उसके शव को पेड़ से लटका दिया.

गढ़वा जिला के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रहने वाले खुर्शीद अंसारी ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया. ताकि इसे आत्महत्या का रूप दे सके. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया.
‘इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ करने की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
जानकारी के मुताबिक, मृतका सकीना बीबी के बैंक खाते में झारखंड सरकार से मंईयां सम्मान योजना की तीन किस्तें आईं थीं. इसी 7500 रुपये को उसने अपने खाते से निकाला था. पैसे निकालने के बाद ससुराल में उसके पति खुर्शीद अंसारी, उसकी सास रोजनी बीबी, ननद समेत परिवार के अन्य लोग उससे पैसे की मांग करने लगे. पैसे देने से इंकार करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी घला घोटकर हत्या कर दी और शव को घर के पास पेड़ से लटका दिया. ताकि इसे आत्महत्या का रूप दे सके.
मॉरीशस के नए संसद भवन के लिए इंडिया करेगा मदद, PM मोदी बोले- ये भारत की ओर से उपहार…
सकीना की मौत की सूचना मिलते ही उसके पिता रोज मोहम्मद अंसारी वहां पहुंचे. उन्होंने रंका थाना में अपनी बेटी की हत्या के आरोप में अपने दामाद खुर्शीद अंसारी, उसकी सास समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए महिला सकीना बीवी के हत्या के आरोप में उसके पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ससुराल पक्ष के अन्य फरार लोगों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक