Bihar News: दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा होली पर लेकर दिए गए अपने बयान पर खुद को घिरता देख खेद प्रकट किया है। मेयर अंजुम आरा ने कहा कि, मैंने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है। सुबह से ही मुझे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कोई मुझे बांग्लादेशी कह रहा है, तो कोई मुझे देशद्रोही कह रहा है। मैं अपने मीडिया के साथियों से अनुरोध करना चाहूंगी कि मेरे बयानों की जांच करें। अगर कोई ठोस सबूत मिलता है, तो मैं सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएं। मेरा इरादा बस इतना था कि सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हो।

बता दें कि कल मंगलवार को आयोजित शांति समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अंजुम आरा ने कहा था कि, हिन्दू भाई होली को साढ़े बारह से दो बजे तक स्थगित कर दें। इस बयान के बाद जिला से लेकर देश स्तर पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है।

मिथिला की धरती शांतिपूर्ण धरती है- गोपाल जी ठाकुर

मेयर अंजुम आरा के इस बयान पर दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि, मेयर को समझना चाहिए कि मिथिला की धरती शांतिपूर्ण धरती है। हम ऐसे अपमानजनक बयान की निंदा करते हैं। दरभंगा मेयर अंजुम आरा का बयान निंदनीय है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, जिससे भावनाएं भड़कें। दरभंगा के लोग हर साल शांति और सौहार्द के साथ होली मनाते रहे हैं।

किसी को भी रोका नहीं जा सकता- पप्पू यादव

वहीं, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अंजुम आरा के बयान पर कहा कि, होली हर तरह के रंगों का त्योहार है। किसी को भी रोका नहीं जा सकता, चाहे वह किसी भी धर्म या विचारधारा का हो। जहां तक ​​नमाज का सवाल है, प्रशासन को नमाज पढ़ने की जगह तय करनी चाहिए। होली का अपना स्थान है, नमाज पढ़ने का अपना स्थान है। होली सौहार्द का त्योहार है, रमजान भी प्रेम और सौहार्द का त्योहार है।

ये भी पढ़ें- ‘सदन में बैठकर करते हैं तरह-तरह के इशारे’, तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर लगाया बड़ा गंभीर आरोप, कहा- महिलाओं के बिंदी पर…