
Viral Video: कहते हैं जब तक भाई बहन दुश्मनों की तरह एक दूसरे से न लड़े, तब तक भाई बहन का रिश्ता अधूरा रहता है। घर में अगर भाई बहन हों तो घर में खूब शोर-शराबा, चहल-पहल तो होता ही है, लेकिन उनकी शैतानियों से पूरे घर का मौहाल बहुत अच्छा लगता है। हालांकि, हर छोटी-छोटी बात में आपस में खूब लड़ाई-झगड़े और नोक-झोंक होते हैं। बचपन की यही यादें दिल में हमेशा एक खास जगह बनाए रखती हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको भी आपका बचपन याद आ जाएगा। अब वो क्या है? पढ़िए पूरी खबर।
इंडिया’ का नाम बदलकर ‘भारत’ करने की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भाई-बहन की वही प्यारी सी लड़ाई, रूठना-मनाना और आखिर में एक-दूसरे के बिना रह न पाने वाला अपनापन देखने को मिल रहा है। जिसमें पहले से लड़ाई होती है। जहां छोटा भाई मां के सामने अपनी बड़ी बहन की जमकर शिकायत कर रहा होता है। इसी बीच मां कहती है कि, तुम दोनों की इतनी लड़ाई है आपस में तो दीदी अब जाएंगी हॉस्टल और भाई घर पर रहेगा। बस मां का इतना कहना हुआ और भाई ने अपनी बड़ी बहन को गले लगा लिया और चिल्लाकर कहा नहीं..!
वीडियो का यह आखिरी सीन सोशल मीडिया के यूजर्स का दिल छू लिया। बहन के विदा होने की बात सुन भाई की आंखों में आंसू आ गए। वक्त का ये बदलाव दिल को झकझोर देता है। वो बचपन की मस्ती, बेफिक्री और हर खुशी-दुख में साथ देने वाला भाई-बहन का रिश्ता, अब बस यादों का हिस्सा बनकर रह गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें