
कुमार इंदर, जबलपुर। जिले में बहने वाली पवित्र नदी मां नर्मदा के घाट पर मौत का सामान बिछाने की नापाक करतूत सामने आई है। नदी के तिलवारा घाट पर दर्जनों देशी जिंदा बम पड़े है। मूक जानवर खाने की वस्तु समझकर जिंदा बम के शिकार होकर जान गंवा रहे हैं। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लेकर घाट के पास जाने से मनाही कर दी है।
यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने के तीनों ट्रायल रन पूरेः 27 मार्च को न्यायालय में पेश होगी रिपोर्ट,
दरअसल मामला तिलवारा थाना अंतर्गत तिलवारा घाट के पास श्मशान घाट इलाके का है। यहां हर रोज सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहीं पर पानी के अंदर और बाहर दर्जनों देशी जिंदा बम पड़े हुए है। खाना समझकर जानवर जिंदा बम चबा जा रहे हैं। जानवरों के मुंह में ब्लास्ट होने से उसकी जान जा रही है। घाट पर जिंदा बम से लोगों की जान को भी खतरा बना हुआ है। धोखे से पांव पड़ते ही जिंदा बम की चपेट में इंसान भी आ सकता है। मौके पर पहुंचकर टेस्टिंग करने पर बहुत ज्यादा डेंसिटी के साथ ब्लास्ट होते है जिंदा देशी बम। इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल घाट के पास जाने से मनाही है। किसी गिरोह या डेरा वालों की साजिश होने की आशंका जताई जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें